Mamata Banerjee threatens PM Modi , give me proof or I will send him to jail. The round of allegation and reactions in the BJP and the Trinamool are on the violence during BJP President Amit Shah's road show. Prime Minister Narendra Modi pledged to construct an idol of God Chandra Vidyasagar broke during the violence in Kolkata. While reverting to the statement of the Madam, Mamata Banerjee, Bengal Chief Minister said that Bengal has money to make an idol. Can Modi return to 200-year-old heritage? Mamta said that prove the allegations made by Modi on us, prove them. Otherwise, I will put them in jail.
ममता बनर्जी ने दी पीएम मोदी को धमकी, बोलीं सबूत दो नहीं तो जेल भेज दूंगी | भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर भाजपा और तृणमूल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में हिंसा के दौरान तोड़ी गई ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति बनवाने का वादा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पंचधातु की मूर्ति बनवाएंगे। मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- बंगाल के पास मूर्ति बनवाने के लिए पैसा है। क्या मोदी 200 साल पुरानी धरोहर को लौटा सकते हैं। ममता ने कहा कि मोदी ने हम पर जो आरोप लगवाएं हैं, उन्हें साबित करें। वरना, मैं उन्हें जेल में डाल दूंगी।
#MamataBanerjee #LokSabhaElection2019 #PMModi #AmitShah